मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
भोपाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी को लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 100 से अधिक अधिकारी शामिल हुए। उन्हें यह प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी में भारत निर्वाचन आयोग से आए राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि जिलों में अभी प्री-रिवीजन की गतिविधि चल रही है। सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी मतदान केंद्र को परिवर्तित करने की जरूरत है तो उसका प्रस्ताव बना कर भेजे। एक मतदान केंद्र पर एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम हो और 2 किमी से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र न हो। एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या भी नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर बैठक व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पीने का पानी और रेंप की भी व्यवस्था हो।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने लंबित आवेदनों का निराकरण, मतदाता सूची से दोहरी प्रवृष्टि, फोटोग्राफिकल सिमिलर एंट्री, समान फोटो वाले मतदाताओं की जाँच, जेंडर रेशियो बढ़ाने, महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार, 10 से 12 पोलिंग बूथ पर एक सेक्टर अधिकारी को नियुक्त और बिना नेटवर्क वाले मतदान केंद्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश राकेश सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश बसंत कुर्रे, राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर यू.एस. अग्रवाल, शशि शेखर रेड्डी, देवदास दत्ता, यस लोक रंजन और सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।