छत्तीसगढराज्य

सरगुजा में सड़क कनेक्टिविटी को दुरुस्त करना प्रथमिकता: भगत

अम्बिकापुर

कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अपने निवास कार्यालय में पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों सहित विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों और विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री भगत ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी विकास को रफ्तार देती है। आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों में तेजी लाकर ग्रामीण जनता को आवागमन की आसान सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इन कार्यों में प्रगति लाते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में मंत्री श्री भगत ने बिशुनपुर के क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया। बिशुनपुर का पुल माड़ नदी पर बना हुआ महत्वपूर्ण पुल है। इसकी मरम्मत से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरमना में नवीन पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है, इस निर्माण कार्य को तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए। यह दोनों कार्य पीएमजीएसवाई के माध्यम से निर्मित किये जायेंगे। इसी तरह विकास कार्यों की कड़ी में डोमनी नाला में पुल का निर्माण लोकनिर्माण विभाग द्वारा होगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके साथ ही देवगढ़ पुल की मरम्मत और जामपाली से आबू रोड तक 40 मीटर के पुल निर्माण से सड़क कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और यहाँ के विकास को रफ्तार मिलेगी। साथ ही इस बैठक में मंत्री श्री भगत ने कुनिया से नर्मदापुर, बरगवां से गहलाचुआँ रोड निर्माण हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि सरमना में निर्मित पुल का उद्घाटन आगामी 21 जून को किया जाना है। 4.38 करोड़ की लागत से निर्मित यह पुल बिशुनपुर को बोदा से जोड़ता है।

मंत्री श्री भगत ने सीतापुर को जशपुर से जोडने वाली बेनई से बम्बा मार्ग निर्माण का किया भूमिपूजन, दूरी होगी कम।
मंत्री श्री भगत लगातार अपने क्षेत्र के दौरा कर ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर रहे हैं। जहां ग्रामीणों से संवाद कर उनकी मांगों और आवश्यकताओं से अवगत होकर यथासंभव तत्काल निराकरण किया जा रहा है। सड़क का सर्वे, ग्रामीण जनों को शासकीय योजनाओं का लाभ, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर लोगों से सीधे बात कर निराकरण हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। हाल ही में कई दुर्गम पहाड़ी गांवों तक पहुंच मार्ग बनाने हेतु स्वयं पैदल सर्वे कर चुके हैं।

बैठक के उपरांत मंत्री श्री भगत ने सभी अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र सीतापुर का दौरा किया। सीतापुर क्षेत्रांतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच में खराब सड़कों, पुल-पुलिया गड्ढों और पहुंच मार्गों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश के पूर्व सभी सुधारात्मक पहुँच मार्गों और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि लुचकी घाट पर यातायात का दबाव अधिक है। पुल निर्माण जारी है, तब तक के लिए यहाँ से गुजरने वाले लोगों को असुविधा ना हो, इसलिए वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त और व्यवस्थित किया जाए। इस हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

इसी के साथ आज उन्होंने हमर मंत्री – हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गिरुलडीह (विकासखंड सीतापुर) में जनचौपाल लगा कर ग्रामवासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर सीतापुर को जशपुर से जोडने वाले बेनई से बम्बा मार्ग निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य आरंभ किया। इस सड़क की लंबाई लगभग 2 किमी है और निर्माण लागत 4.04 करोड़ है। इस मार्ग के निर्माण से जशपुर जिले तक का सफर महज 5 किलोमीटर का रह जाएगा। आज के कार्यक्रम के दौरान जल प्रदाय सुविधा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम बेनई में जल जीवन मिशन की शुरूआत की। इसके साथ ही ग्रामवासियो की मांग पर यहाँ विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपए स्वीकृत किया। इसके साथ ही उन्होंने भंवराडांड़ से मंगरैलगढ़ मार्ग का भी भूमिपूजन किया।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button