भोपालमध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत मझगुवा में आंगनवाड़ी केन्द्र में पदस्थ सहायिका अंगूरी पाल की शर्प के काटने से मौके पर ही मौत

टीकमगढ़
ग्राम पंचायत मझगवां में आज दिनांक 17/ 06/2023 को 12:00 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ सहायिका पद पर पदस्थ अंगूरी पाल को जहरीले सर्प के काटने से आज उनकी मृत्यु हो गई है । किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र   बलदेवगढ़  लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय का किया गया लेकिन  अंगूरी पाल है उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जिनके पति का नाम हरीराम पाल उनकी बेटी का नाम आकांक्षा पाल पुत्र रामसेवक पाल नेहा पाल नैंसी पाल आज 75 वर्ष पहले भारत देश आजाद हुआ था लेकिन आज भी ग्राम पंचायत मझगवां गुलामी की जंजीरों से बंधा हुआ है आज तक इस ग्राम का कोई विकास नहीं हुआ है यहां के लोग बहुत ही परेशान हैं इसी कारण यह बहुत दुखद घटना हुई है इस केंद्र पर नाही शासन प्रशासन का ध्यान  है ना नेता ना विधायक ना मंत्री ग्राम ना पंचायत सचिव सरपंच इन चीजों पर कभी ध्यान नहीं दिया है जबकि आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चे भी जाते हैं और इनके द्वारा कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है की हम लोगों को बच्चों के लिए स्वच्छ और अच्छी आंगनबाड़ी की आवश्यकता है लेकिन इस पर ना शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हुआ इसलिए इस प्रकार की कई घटना हो चुकी है। जिम्मेदार आला अधिकारी मौन है ऐसी घटनाएं होती रहती हैं इस पर प्रशासन ना तो ध्यान दे रहा है  है इस प्रकार की घटनाओं को रोक रहा है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button