समय से नहीं हो रहा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का भुगतान, शासन को लिखा पत्र
वरिष्ठ कर्मचारी नेता चंद्र शर्मा का आरोप अधिकारी कर रहे हैं लापरवाही
भोपाल
विभागों में समय से दैनिक वेतन भोगियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा। इस संदर्भ में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद शर्मा ने शासन को पत्र लिखा है।
कहा है कि राज्य से लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर दैनिक वेतन भोगी मेहनत से काम करते हैं। लेकिन इन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने राजधानी परियोजना प्रशासन से लोक निर्माण में विलय हुए कर्मचारियों का भी उदाहरण दिया। शर्मा ने कहा कि जब परियोजना प्रशासन को पीडब्ल्यूडी के अधीन काम पर लाया गया तो यहां करीब चार माह तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वेतन के लिए छटपटाते रहे हैं।
इस दौरान अनेक कर्मचारियों ने बाजार से ब्याज पर उधार पैसा लेकर परिवारों के हालातों को संभाला था। उन्होंने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों में अभी भी कर्मचारियों का वेतन चार माह विलंब से चल रहा है। इन स्थितियों में कर्मचारी आर्थिक रूप से टूट रहे हैं। विभागों के अधिकारी बजट का अभाव बताकर अपनी जवाबदारी से बच रहे हैं।