रिद्धिमान साहा ने छोड़ी Duleep Trophy, कारण जानकर आप भी करेंगे उनकी तारीफ
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट का डोमेस्टिक सीजन 28 जून से शुरू होने वाला है। इस घरेलू सीजन का पहला टूर्नामेंट Duleep Trophy है। इस टूर्नामेंट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने खेलने से मना कर दिया है। इसके पीछे का कारण जानकर आप भी उनके फैसले की तारीफ करेंगे। साहा ने Duleep Trophy इसलिए छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वे चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।
दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो ईस्ट जोन से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने Duleep Trophy छोड़ने का फैसला किया था, क्योंकि उनको वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वे निश्चित रूप से टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में वे इस घरेलू टूर्नामेंट नजर नहीं आएंगे। यही कारण है कि रिद्धिमान साहा को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने इसमें भाग लेने से साफ इनकार कर दिया और इसकी वजह भी बताई।
सूत्रों की मानें तो रिद्धिमान साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी भारत की उम्मीदों (आने वाले खिलाड़ियों) के लिए है। अगर मैं भारत के लिए कभी नहीं खेलूंगा (जैसा चयनकर्ताओं ने संकेत दिया) तो किसी युवा खिलाड़ी को अपनी दावेदारी पेश करने से रोकने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए चयनकर्ताओं ने ईस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक पोरेल को चुना, जो तीसरी पसंद थे।