कानपुर में PWD अधिकारी की गाड़ी ने तीन किसानों को कुचला, मौत
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की कार ने तीन किसानों को कुचल दिया है। यह हादसा सोमवार की शाम को हुआ है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर की गाड़ी को उनका ड्राइवर अजीत कुमार पांडे चला रहा था, जिस वक्त यह हादसा हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर अजीत कुमार पांडे हादसे के वक्त नशे में था। यह हादसा कानपुर के बिल्हौर में हुआ है। बिल्हौर के एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पांडे जूनियर इंजीनियर को सिकंदरा स्थित घर छोड़ने के बाद वापस अयोध्या जा रहा था।
इसी दौरान लखनऊ-इटावा रोड़ पर उसने तीन किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में सुरेंद्र सिंह, अहिबरन सिंह और घसीटे यादव की मौत हो गई है। तीनों ही बुजुर्ग किसान सड़क के किनारे खड़े थे। हादसे के बाद मौके पर ही तीनों किसानों की मौत हो गई थी। एसएचओ ने बताया कि हमे संदेह है कि पांडे तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और उसकी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।