जन भागीदारी प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ कैरियर मार्गदर्शन एवं अनेक सामाजिक मुद्दों पर हो रही परिचर्चा
जन शिक्षण संस्थान द्वारा-जी 20 जन भागीदारी अंतर्गत जारी है अनेक गतिविधिया
डिण्डौरी
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना जन शिक्षण संस्थान के द्वारा मंत्रालय के निर्देशानुसार विगत 01 जून से 15 जून तक जी 20 में भारत की भूमिका के तहत जनभागीदारी के माध्यम से अनेक गतिविधिया आयोजित की जा रही है इसके अंतर्गत जी 20 जनभागीदारी की थीम पर आधारित रंगोली, पोस्टर मेंकिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, योगा प्रतियोगिता पर सेमीनार आयोजित कर जन जागरूकता का कार्य जन भागीदारी से किया जा रहा है। इन गतिविधियों का आयोजन संस्थान के द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रांे जो कि जिले के विभिन्न विकासखण्डों में संचालित है
माध्यम से ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों विदयार्थियो तथा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 09 जून को विकासखण्ड शहपुरा के नगर परिषद सभागार में विधायक माननीय भूपेन्द्र सिंह मरावी की अध्यक्षता में अनेक गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन के दौरान कैरियर काउंसलिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर मेंकिंग प्रतियांेगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के प्रशिक्षक एवं लाभार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कैरियर काउंसंलिंग के लिये शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय डिण्डौरी के प्रवक्ता श्री किशोर डेहरिया, श्री सचिन वासनिक तथा श्री उमाशंकर साहू द्वारा सभागार में उपस्थित युवक एवं युवतियों को उनके भविष्य एवं रोजगार की संभावनाओं के टिप्स दिये तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके प्रश्नों एवं शंकाओं का सहज व सरल तथा व्यवहारिक रूप से समझाया। आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को माननीय विधायक महोदय द्वारा सम्मानित तथा विशेष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कियें उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए युवा अपने हुनर और कौशल को पहचान कर स्वरोगजार स्थापित करें तथा देश की खुशहाली, तरक्की एवं आत्मनिर्भरता के लिये योगदान करेें।
इसी क्रम में की जा रही गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 10 जून को विकासखण्ड करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदना, गाड़ासरई में अनेक प्रतियोगिताओं एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के अनेक युवा एवं महिला/पुरूष ने उत्साह पूर्वक भाग लिया पुरूष्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण सरपंच एवं सचिव द्वारा किया गया।
प्रतिनिधियों ने जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गतिविधियों की भूरि-भूरि सराहना एवं प्रशंसा की कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने संस्थान का परिचय, एवं संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी के साथ वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रीता मिश्रा ने प्रशिक्षकांे एवं लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के उपरान्त इसका सदुपयोग कर संस्थान के लक्ष्य एवं उद्देश्य को साकार करने के लिये प्रेरित किया। श्रीमती मिथलेश परस्तें पाठ्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आयोजित विभिन्न गतिविधियों के दौरान संस्थान के रामकृष्ण गर्ग तथा लक्ष्मी नारायण वर्मन तथा समस्त स्थानीय प्रशिक्षक का सरायनीय योगदान रहा। इस क्रम में इन गतिविधियों का आयोजन निरंतर 15 जून तक किया जायेगा कल दिनॉक 11 जून रविवार को नर्मदा मैया के घाटों पर साफ-सफाई, श्रमदान तथा स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा।