UP CM योगी आदित्यनाथ की राह चलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी? कार्बेट में 12 बाघों की मौत के बाद उठ रहे हैं सवाल
यूपी
यूपी में दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघों की मौत के बाद UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त ऐक्शन लिया है। यूपी सरकार ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पद से हटा दिया। उत्तराखंड में 12 बाघों की मौत के बाद क्या सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार भी कोई कार्रवाई करेगी। बाघों की मौत के बाद अब सवाल उठने लगे हैं।
12 बाघों की मौत के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, यहां भी सरकार ने बाघों की मौत पर जांच तो बैठा दी है। उत्तराखंड में इस साल पांच माह में कॉर्बेट में पांच सहित 12 बाघों की मौत हुई है। जबकि, कॉर्बेट में एक बाघिन शिकारियों के फंदे में फंसकर गंभीर घायल भी है। इन मामलों को लेकर एनटीसीए ने भी रिपोर्ट मांगी थी।
सरकार ने भी पिछले माह चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को जांच के निर्देश दिए थे। डॉ. समीर सिन्हा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन कॉर्बेट ने बताया है कि तराई में सबसे ज्यादा बाघ मरे। जांच मुख्य वन संरक्षक को सौंपी गई थी। जिसकी रिपोर्ट में कुछ कमियां थी। जल्द रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी जाएगी।