भिलाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज की नयी कार्यसमिति की प्रथम बैठक कूर्मि भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल ने की। बैठक के प्रारंभ में शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न हो पाये कार्यसमिति के सदस्यों को शपथ समाज के संरक्षक मन्नू लाल परगनिहा ने दिलवायी।
बैठक के एजेंडे के अंतर्गत जिलाध्यक्षों के चुनाव विषय पर उच्चाधिकार समिति के सदस्य ललित बघेल ने विस्तार से बात रखी। कोषाध्यक्ष कमल वर्मा ने आय व्यय प्रस्तुत किया। कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक युगलकिशोर वर्मा ने एक लाख रुपए भवन निर्माण मद में दान करने की घोषणा की। कार्यकारी अध्यक्ष चोवा राम वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र हरमुख,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लताऋषि चन्द्राकर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शारदा कश्यप,संरक्षक मन्नू लाल परगनिहा,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी,उपाध्यक्ष एवं सिंघरौर कूर्मि फिरका के अध्यक्ष कौशल सिंह,उपाध्यक्ष रामावतार वर्मा,युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित बिजौरा,सुनील नायक, उपाध्यक्ष नर्मदाशंकर राजवाड़े, चंद्रशेखर कश्यप, शिव प्रसाद वर्मा, ललित कांकड़े,लीलाधर चन्द्रा, सुजीत पटेल, शिव कश्यप, भक्तभूषण चन्द्रवंशी, नन्दलाल चन्द्राकर, प्रेम कश्यप और राजदेव पटेल ने अपनी बात रखी।
प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल ने सभी पदाधिकारियों की बातें सुनने के बाद अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समयबद्ध कार्यक्रम तय कर तेज गति से कार्य करेंगे ताकि पिछले एक वर्ष के दौरान जो काम नहीं कर पाये हैं उसकी भरपाई कर सकें।