’17 महिलाओं ने वैरामुथु पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप’, चिन्मयी श्रीपदा के समर्थन में आईं गायिका भुवना शेषण
चेन्नई
कवि और गीतकार वैरामुथु रामासामी के खिलाफ कई आरोपों के बाद गायिका भुवना शेषन भी सामने आई हैं। भुवना शेषण ने कहा कि उनकी कहानी साझा करने के पीछे उनका एकमात्र उद्देश्य युवा गायकों के सपनों को टूटने से बचाना है।
17 महिलाओं ने वैरामुथु पर लगाए आरोप भुवना शेषण
भुवना शेषन ने कहा, ''लगभग 17 महिलाओं ने वैरामुथु पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार ने अपना चेहरा दिखाने और अपना नाम कहने की हिम्मत की। उत्पीड़न की स्थिति से बाहर आना इतना मुश्किल है। अपनी कहानी साझा करने का एक ही मकसद है कि मैं नहीं चाहती कि युवा गायकों के सपने चूर-चूर हो जाएं। मैं नहीं चाहती कि लड़कियों के साथ ऐसा हो।"
वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सरकार द्वारा वैरामुथु को ड्रीम हाउस योजना के माध्यम से सम्मानित किए जाने के बाद उनके बयान आए हैं, जिसका उद्देश्य प्रसिद्ध लेखकों को पहचानना है। वैरामुथु पर गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
श्रीपदा के साहस की सराहना
भुवना शेषन ने श्रीपदा के साहस की सराहना की और वैरामुथु के खिलाफ बोलने के बाद से उन्हें हुई कठिनाइयों पर चिंता व्यक्त की। शेषन ने कहा कि वैरामुथु के खिलाफ आगे आने के बाद से गायिका के लिए चीजें और कठिन हो गई हैं।