आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, टॉप-5 में जडेजा शामिल
नई दिल्ली
आईसीसी का खिताबी मुकाबला हो और भारतीय बल्लेबाज निराश ना करे ऐसा हो ही नहीं सकता। पिछले कुछ सालों से बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया के बल्लेबाज बेअसर रहे हैं जिस वजह से टीम का खिताब जीतने का सपना हर बार अधूरा रह जाता है। इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया का यही हाल है। टॉप-4 में मौजूद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को अच्छी शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा ही थोड़े असरदार दिखे जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरे दिन का अंत होने से पहले उन्हें भी नाथन लायन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
हालांकि जडेजा अपनी इस पारी के दम पर आईसीसी के खिताबी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची के टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। जडेजा का यह 5वां आईसीसी फाइनल है और वह अभी तक 127 रन बना चुके हैं। रनों के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है। बता दें, आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने आईसीसी के खिताबी मुकाबलों में 200 से अधिक रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस 14 रनों की पारी मिलाकर कोहली के नाम 7 पारियों में 231 रन हो गए हैं। वहीं टॉप-5 में उनके अलावा गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली मौजूद हैं।
आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
231 – विराट कोहली (7 पारियां)
172 – गौतम गंभीर (2 पारियां)
147 – रोहित शर्मा (7 पारियां)
141 – सौरव गांगुली (2 पारियां)
127 – रविंद्र जडेजा (5 पारियां)*
120 – वीरेंद्र सहवाग (4 पारियां)
110 – युवराज सिंह (6 पारियां)
105 – एमएस धोनी (5 पारियां)
98 – सचिन तेंदुलकर (4 पारियां)