बीजापुर
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त समुदायों का निर्माण एवं उनका स्थायित्व बनाये रखने 1 जून से 15 अगस्त तक के दौरान घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों, ग्रामों में शौचालय विहिन परिवारों के आवेदन ग्राम पंचायत के माध्यम से या पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से शौचालय के लिए आवेदन कराने के निर्देशित किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत शौचालय विहिन परिवार जिनको पूर्व में किसी भी योजना से शौचालय का लाभ नहीं मिला है आवेदन कर सकतें है। राज्य कार्यालय से घर-घर शौचालय अभियान हेतु रूपरेखा तैयार किया गया है जिसमें 15 जून 2023 तक ग्रामीण परिवारों से अभियान की समयबध्दता को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण के लिए आवेदनों के साथ आवेदको से समय सीमा में शौचलय निर्माण पूर्ण करने स्वीकृति पत्र लिया जाना है। व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपए शौचालय निर्माण, उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।