ग्वालियरमध्यप्रदेश
एसडीएम ने प्रतिवेदन बनाकर तत्काल प्रभाव से जिले के कलेक्टर को भेजा
जतारा
टीकमगढ़ जतारा मार्ग पर एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक को पकड़ा और जतारा पुलिस के हवाले किया मिलीं जानकारी के मुताबिक बताया कि सोमवार को टीकमगढ़ जतारा मार्ग पर अवैध आये दिन रेत से ट्रकों की आये दिन शिकायतें अनुविभाग कार्यालय में आ रही थी तभी जिले की ओर जा रहे एसडीएम अभिजित सिंह ने रेत से भरे ट्रक को लार खुर्द के पास ट्रक को रोका और विभिन्न दस्तावेजों को देखा तों 16 चक्का ट्रक होने के बाद भी ओवरलोड रेत भरे हुए था जो जतारा से टीकमगढ़ मार्ग की और एम पी 36 एच 1372 जा रहा था जिससे जतारा थाने में रखया गया वहीं एसडीएम ने अभिजित सिंह का कहना है कि ओवरलोड रेत से भरे ट्रक का प्रतिवेदन तत्काल प्रभाव से बनाकर जिले के कलेक्टर साहब को भेजा गया है । उक्त कारवाई को लेकर क्या कहते हैं जतारा एसडीएम अभिजित सिंह आप भी सुनिए।
Pradesh 24 News