तमिलनाडु में गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित होंगे डा विश्वास तिवारी
( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल । ग्लोबल इकोनामिक प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोशिएशन तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश के समाजसेवी डा. विश्वास तिवारी को भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। उन्हें ट्राफी , गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा । यह अवार्ड डा तिवारी को आगामी 8 जुलाई को चेन्नई में होने वाले भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
चेन्नई के गांधी इरविन रोड़ पर स्थित होटल चंद्रापार्क में आयोजित समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल सहित राज्य सरकार के अनेक मंत्रिमंडल सदस्य और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता पर सेमिनार भी होगा जिसमें अतिथि अपने विचार प्रकट करेंगे ।
इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से आए अतिविशिष्ट अतिथि के साथ ही समाज के अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान लोग भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इकोनामिक प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोशिएशन का मुख्यालय तमिलनाडु राज्य के तिरुअन्नामलाई शहर में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वी राजशेखरन इस सामाजिक संस्था के मुख्य संरक्षक है। संस्था में देश विदेश के न्यायाधीश , चिकित्सक और विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवी जुड़े हैं।
यह संस्था हर वर्ष शिक्षा , विज्ञान , चिकित्सा , अर्थव्यवस्था , सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले प्रतिभावान युवक – युवतियों , समाजसेवी नागरिकों , महिलाओं को सम्मानित करती है।
इस अवार्ड के लिए डा तिवारी का चयन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में व्यक्तिगत स्तर पर योगदान के लिए किया गया है। यहां यह बताना जरूरी होगा कि मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में डा तिवारी का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए आज भी याद किया जाता है ।
उनके कार्यकाल में रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों का मध्यप्रदेश के छोटे छोटे गांव शहरों तक विस्तार हुआ । मध्यप्रदेश के जाने माने समाजसेवी चिकित्सक डॉ विश्वास तिवारी दैनिक नईदुनिया समाचार पत्र के संपादक भी हैं। सम सामयिक विषयों पर उनके संपादकीय , आलेख विचारणीय और प्रशंसनीय होते हैं । डा तिवारी को मिलने वाले इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिए मित्रों , शुभचिंतकों ने लिए बधाई दी है।