WWDC 2023 में Apple ने लॉन्च किया Mac Pro, जाने कीमत
नई दिल्ली
Apple ने WWDC 2023 में Apple कंपनी ने Mac Pro लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने एम2 अल्ट्रा उपलब्ध कराया है। इसके डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। नए मैक प्रो की कीमत 7,29,900 रुपये से शुरू होती है। इसके बेस वेरिएंट में Apple M2 Ultra (24-कोर CPU, 60-कोर GPU, और 32-कोर न्यूरल इंजन), 64GB यूनिफाइड मेमोरी और 1TB SSD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 76-कोर जीपीयू और 128 जीबी तक इंटीग्रेटेड मेमोरी के साथ एम2 अल्ट्रा बूस्टेड वेरिएंट भी उपलब्ध कराया गया है। इस मॉडल के लिए 1,80,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।
M2 अल्ट्रा के साथ नया मैक प्रो कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। इसमें बेहतर गेमिंग या वीडियो एडिंटिंग परफॉर्मेंस दी गई है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स कार्ड, बेहतर ऑडियो क्वालिटी और फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है जिसमें M2 अल्ट्रा के साथ Mac Pro वीडियो ट्रांसकोडिंग और 3D सिमुलेशन में Intel-आधारित Mac Pro शामिल है। इस नए प्रो कंप्यूटर के साथ 6 प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर भी जोड़े जा सकते हैं।
मैक प्रो 8 बिल्ट-इन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स के साथ आते हैं। इनमें 6 पीछे और दो आगे हैं। इसके अलावा, तीन यूएसबी-ए पोर्ट, दो हाई-बैंडविड्थ एचडीएमआई पोर्ट और दो 10 जीबी ईथरनेट पोर्ट, प्लस एक हेडफोन जैक हैं। इसमें 192GB तक यूनिफाइड मेमोरी दी गई है। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और 13 जून से इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।