विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन
एक व्यक्ति कम से कम एक पौधे का करे रोपणः-विधायक
संगोष्ठी के दौरान मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया
सिंगरौली
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के अध्यक्षता में एवं जिला पचांयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश सहित जिलाधिकारियो की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित जिलाधिकारियो सहित पर्यावरण प्रेमियो को संबोधित करते हुये विधायक बैस ने कहा कि एक व्यक्ति अगर पौधा लागकार उसका उचित माध्यम से रखवाली करे तो पर्यावरण में होने वाली गंभीर चुनौती से निपटा जा सकता है।
उन्होन कहा कि कि वर्तमान समय में पर्यावरण की संरचना में जो मूलभूत कमी आई है उसका मुख्य कारण वृक्षों की कमी है। अगर इस प्रकार से सभी लोग पर्यावरण की चिंता करने लगे तो मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होने उपस्थितजनों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी देते हुए वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होने कहा कि आप सब अपने घरों में खेतों में पौधे अवश्य लगाएं।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने उपस्थित जनो को पर्यावरण में हो रहे व्यापक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही प्रकृति के मानव जीवन में महत्व से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यक्तिगत प्रयासों पर बल दिया। उन्होने कहा कि हम सब आज यह सकल्प ले कि अपने जीवन में कम से कम पॉच पेड़ अवश्य लगायेगे। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम उपस्थित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को संगोष्ठी उपस्थित विधायक सहित अधिकारियो द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस दौरान जन अभियान परिषद के तत्वाधान में संचालित विभिन्न सामाजित सरोकार के कार्यो में उतकृष्ट कार्य करने वाले समिति के सदस्यो जिनमें नगर विकास प्रस्फटन समिति नवजीवन रहवासी समिति, साकार फाउडेशन, एनसीसी अमलोरी,सामाजिक कार्यकर्ताओ,को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डी.पी.सी आर.एल पाण्डेय, एलडीएम नितिन पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश शुक्ला, डॉ. आरबी पाण्डेय, आशा गुप्ता,प्रीति गर्जुर, एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट के सीएसआर अधिकारी अमरेन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।