संजय राऊत ने MLA राहुल कुल के शक्कर कारखाने पर लगाया 500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
मुंबई
शिवसेना के नेता संजय राऊत ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल कुल के भीमा सहकारी शक्कर कारखाने में 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की है।
संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुणे जिले के दौंड में स्थित भीमा सहकारी शक्कर कारखाने में किसानों के पैसे का गबन किया गया है। साथ ही इस कारखाने में अन्य फेक कंपनियों के खातों से बड़े पैमाने पर लेन देन किया गया है। इसकी जांच पीएमएलए अधिनियम के तहत ईडी या सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।
राऊत ने कहा कि इस मामले की जांच करवाने के लिए संबंधित लोगों ने भाजपा नेता किरीट सोमैया से मांग की थी। लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई पहल नहीं की, इसी वजह अब उन्होंने इसकी जांच करवाने के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। संजय राऊत ने कहा कि इस तरह की 17 शिकायतें उनके पास आई हैं।