गैजेट्स

8 जून को लॉन्च होगी Realme 11 Pro 5G सीरीज

नई दिल्ली

Realme 11 Pro 5G सीरीज 8 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Realme 11 Pro 5G सीरीज के लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर की तारीख लीक कर दी गई है। इस सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 8 जून से शुरू होंगे और 14 जुलाई को समाप्त होंगे। फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 4,499 रुपये वाली रियलमी वॉच 2 प्रो मिलेगी। इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा।

Realme 11 Pro 5G सीरीज की संभावित कीमत:
Realme 11 Pro 5G सीरीज को 8 जून को दोपहर 12 बजे तक लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल और फ्लिपकार्ट के जरिए टीजर जारी कर रही है। Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को मई में चीन में क्रमशः CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के संभावित फीचर्स:
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के चीनी वेरिएंट में 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।इनमें ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC से लैस है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। Realme 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 11 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल का है। दोनों फोन्स में ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Realme 11 Pro 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि Realme 11 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button