छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, ड्राइवर सहित दो की मौत, दो दर्जन घायल
ग्वालियर
छात्र-छात्राओं से भरी बस तड़के पांच बजे के लगभग शिवपुरी जिले में ट्रक से टकराकर पलट गई। जिससे ड्राइवर सहित दो की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बस में सवार छात्र-छात्राएं वनवासी लीला करने के लिए शाजापुर जा रहे थे, जो रात डेढ़ बजे ग्वालियर से निकले थे। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने के उपरांत दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नर्मदापुरम के छात्र-छात्राएं 11 जिलों में वनवासी लीला करने के निकला था। यह लोग तीन कार्यक्रम कर चुके थे, जबकि चौथा कार्यक्रम करने के लिए उन्हें शाजापुर पहुंचना था। जिसके लिए रात डेढ़ बजे वह ग्वालियर से बस क्रमांक एमएच11 टी 9990 से निकले थे। बताया गया है कि 36 सीटर बस में कुल 40 बच्चे और 10 टीचर्स व अन्य स्टॉफकर्मी सवार थे। बस सुबह पांच बजे के लगभग जब शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत फोरलेन पर ग्राम बांसखेड़ी के पास से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे चार-पांच गुलाटी खाते हुए बस पलट गई।
जिससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर जुटे लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, तब तक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि करीब दो दर्जन लोग हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है।
ड्राइवर को झपकी आने की आशंका
पुलिस का मानना है कि संभवत: सुबह के वक्त बस ड्राइवर को झपकी लग गई होगी, जिससे वह आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हालांकि बस में सवार कुछ स्टूडेंट्स द्वारा आगे जा रहे ट्रक का टायर बर्स्ट होना बताया गया है, जिससे वह लहराया और पीछे जा रही बस उसमें जा घुसी। पुलिस द्वारा हादसे की कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे में यह हुए घायल
बस पलटने से उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दीक्षा (25), अर्जुन शर्मा (18), शिवा, काव्या राजपूत (14), पीयूष परमार (14), परी नामदेव (15), सलोनी गौर (17), योगिता राजोरिया (17), तेजस्वी राजपूत (18), मुस्कान (19), दीप शिला (20), नैंसी तनेजा (19), मेघा वर्मा (26), पल्लवी (17), भावेश (12), अजय शर्मा (18), अजय पुत्र बीएन शर्मा (38), आकांक्षा (19), शालिनी साहू (48), भागचंद भगोरिया (15), योगेश शर्मा कोरियोग्राफर, अनिल बनोरिया (57), नरेंद्र सिंह (20), वर्षा और आरती बताए गए हैं।