वायरल इंफेक्शन के कारण हो रहा बुखार के साथ नोज से ब्लीडिंग
इबोला, कोरोना समेत तमाम वायरस जनित बीमारियों के बीच अब एक और वायरल फीवर सामने आ चुका है। इस बीमारी में नाक से खून निकलता है और ये जानलेवा है। इस बीमारी से अब तक 5 में से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इस बीमारी का नाम है क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार इस बीमारी में मरीजों को बुखार आने के साथ नाक से खून आना शुरू हो जाता है।
इस बीमारी ने इराक में करीब 19 लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (हऌड) के मुताबिक, संक्रमण के दूसरे हफ्ते में मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे चिंता बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त कई बार शरीर के अंदर कई अंगों से खून का रिसाव शुरू हो जाता है। जब शरीर में रिसाव होता है तब नाक से खून आने लगता है।
क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार के लक्षण
– सिर दर्द
– तेज बुखार
– आंखों का लाल होना
– पीठ में दर्द होना
– पेट में दर्द और उल्टी
– लिगामेंट में दर्द
क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार संक्रमण फैलने की वजह
ये बीमारी जानवरों के जरिए ही मनुष्य में आती है। एनिमल बग यानि पशुओं के शरीर में पाए जाने वाले कीड़ों से भी यह रोग फैल सकता है। पशुओं से इंसान और दूसरे इंसान में ये बीमारी फैल रही है। हालांकि, इस बात का पता नहीं चल सका है कि अचानक से इस बीमारी के बढ़ने की वजह क्या है। यदि किसी में बुखार के साथ नोज से ब्लीडिंग हो रही हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और स्वस्थ लोगों को उनसे दूरी बना कर रखनी चाहिए।