बजट के बावजूद नहीं हो रहा अतिथि शिक्षकों का भुगतान
सतना
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 29 मई 2023 को आदेश जारी किया गया कि बजट प्राप्त समस्त जिलों के समस्त विकासखंड के अतिथि शिक्षकों का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए। लेकिन सतना जिले के अधिकारियों की सुस्ती की वजह से अतिथि शिक्षकों के खाते में राशि नहीं गई।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
लगातार कई वर्षों से अतिथि शिक्षकों का शोषण वेतन भुगतान में देरी करने के साथ किया जा रहा है। परेशान अतिथि शिक्षकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर लोक शिक्षण संचनालय द्वारा समस्त जिलों के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को बजट जारी किया गया और आदेश दिया गया कि अतिशीघ्र वेतन भुगतान किया जाए ,अन्यथा की स्थिति में आहरण संवितरण अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि अमरपाटन तथा मैंहर विकासखंड के अतिथि शिक्षकों का जनवरी से लेकर अप्रैल तक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है।