दंतेवाड़ा
बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। इस परीक्षा में नियमित व अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 3 पालियों में होगी, सुबह 7 से 10 बजे, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की पाली में यह परीक्षा होगी।
कोरोनाकाल के बाद पहली बार आफलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। यानि घर बैठकर उत्तर पुस्तिकाएं लिखने की सुविधा खत्म हो जाएगी। अब परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा देना होगा। इसका असर परीक्षार्थियों की संख्या पर दिखा है। इस बार प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या में करीब 25 फीसदी कमी हो गई है। जिले के सबसे बड़े कॉलेज शासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दंतेवाड़ा में इस बार बीए में करीब 900 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। इसी तरह इस बार विभिन्न विषयों में एमए की परीक्षा के लिए कुल साढ़े 6 सौ परीक्षार्थी फार्म भर चुके हैं, जबकि पिछली बार 8 सौ से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।