रायपुर
शेयर मार्केट में निवेश पर एक माह के भीतर दुगना पैसा देने का झांसा देकर राजस्थान और गुजरात के दो ठगो ने रायपुर के कारोबारी से 25.40 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की है।
हालांकि कुछ दिनों पहले ही मुख्य आरोपी फिरोज उस्मान लाखनी को एसीसीयू चना सप्लाई के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज की गई है फिरोज हवाला के कारोबार से भी जुड़ा है उसने यहां के कुछ कारोबारी का पैसा हवाला किया था। उसमें हेर फेर की चर्चा है ।पुलिस अफसर ने बताया कि अमलीडीह निवासी राहुल डोडवानी की 2021 में राजस्थान के बबलू शर्मा से मुलाकात हुई उसने खुद को शेयर ट्रेडिंग करने वाला बताया ,उसने बताया कि उसका साथी फिरोज उस्मान लखानी बड़ा कारोबारी है रायपुर के एक दर्जन लोगों के शेयर का काम देखता है उसी के जरिए वह 1 महीने में ही पैसे दुगने मुनाफे के साथ लौटता है राहुल झांसे में आ गया उसने अलग-अलग किस्त में 25.40 लाख जमा कर दिया आरोपी पैसा लेकर भाग निकले पुलिस बबलू की तलाश कर रही है।