नेपाल के प्रधानमंत्री का दो दिवसीय इंदौर-उज्जैन प्रवास
भोपाल
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 2 जून को वायुयान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर आयेंगे। वे यहाँ से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना होंगे। दोपहर में पुन: इंदौर आकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे। इंदौर के होटल मेरियट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पूर्वान्ह टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक झोन का भ्रमण करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ सुगंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा एवं जल-संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वारला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आएंगे।