एक करोड़ की मर्सिडीज कार का नंबर बदलकर दिल्ली में बेचा, फोन की ऐप से पकड़ी गाड़ी, ये था पूरा खेल
मेरठ
मेरठ के रेलवे रोड निवासी कारोबारी की एक करोड़ की दुर्घटनाग्रस्त मर्सिडीज कार को इंश्योरेंस एजेंट ने साजिश करके और नंबर बदलकर दिल्ली में बेच दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब सर्विस सेंटर पर संपर्क किया गया। मामले में एडीजी मेरठ से शिकायत की गई, जिसके बाद जांच सीओ कैंट को दी गई। जांच के बाद इंश्योरेंस एजेंट और उसकी पत्नी समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। मेरठ पुलिस ने इस कार को ई-चालान एप्लीकेशन के माध्यम से दिल्ली में खोज निकाला।
यह हुआ खेला
राहुल कोठारी ने इस क्षतिग्रस्त कार का सौदा दिल्ली के एक डीलर भागसिंह निवासी कीर्तिनगर के साथ किया। भागसिंह का क्षतिग्रस्त गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम है। राहुल कोठारी ने एक फर्जी दस्तावेज पर्क मेडिजेंटस एंड इंस्टीट्यूशंस के नाम से तैयार कराया कि इस क्षतिग्रस्त कार का इंश्योरेंस सेटलमेंट चुका है और अब कार को बेच रहे हैं। एसपी सिटी, पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस ने मर्सिडीज कार को बरामद किया है। कुछ लोग हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है।
यह था पूरा मामला
दिल्ली के पर्क मेडिजेंट्स एंड इंस्टीट्यूशंस के नाम से मर्सिडीज एचआर-06 एयू-0001 वर्ष 2019 में रजिस्टर्ड हुई थी। वर्ष 2021 में इस कार को बेचने के लिए कंपनी की ओर से दिल्ली के रैली मोटर्स के मालिक दलवीर सिंह से संपर्क किया गया। कार मेरठ के रेलवे रोड मधुबन कॉलोनी निवासी शुभम ऑर्गेनिक लिमिटेड कंपनी के निदेशक ने खरीद ली थी। इसके लिए 39 लाख ऑनलाइन जबकि 37 लाख रुपये नकद दी गई। दिल्ली आते हुए एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इंश्योरेंस क्लेम के लिए रिलायंस कंपनी से संपर्क किया गया।
नहीं पास हुआ इंश्योरेंस
रिलायंस कंपनी के एजेंट ने सर्वे के बाद मर्सिडीज का क्लेम रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद दलवीर सिंह ने मेरठ में ही आबूलेन पर वेद इंश्योरेंस एंड ट्रेडिंग सर्विसेज एंड ऑटोमोबाइल्स एडवाइजर के मालिक राहुल वैध कोठारी और उनकी पत्नी अर्चना कोठारी से संपर्क किया। राहुल वैध ने आश्वासन दिया कि वह इंश्योरेंस पास करा देंगे और कार को ठीक कराने को दिसंबर 2022 को आबूलेन पर दास हुंडई के गैराज में खड़ा कराया था।
ई-चालान एप से खोजी कार
कार खरीदने वाले राहुल गुप्ता ने इस मामले में एडीजी राजीव सबरवाल से शिकायत की और पूरा मामला बताया। इसके बाद जांच सीओ कैंट पूनम सिरोही को दी गई। जांच में आरोप सही पाए गए तो 26 मई 2023 को सदर बाजार थाने में राहुल गुप्ता की तहरीर पर बेगमब्रिज हिल स्ट्रीट निवासी राहुल वैध कोठारी और उसकी पत्नी अर्चना कोठारी पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच दरोगा केके मौर्य को दी गई। दरोगा ने ई-चालान एप पर मर्सिडीज का चेसिस नंबर डाल दिया। इसके बाद खुलासा हुआ कि कार को दिल्ली में चलाया जा रहा है और कार मालिक का नाम-पता और मोबाइल नंबर मिल गया। मंगलवार को मेरठ पुलिस ने कार कब्जे में ले ली और उसे सदर थाने ले आए। वहीं, दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।