खेल

इंद्रदेव का आज भी IPL फाइनल पर रहेगा साया, जमकर बरसेंगे बदरा !

अहमदाबाद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को होना था, लेकिन इसमें बारिश विलेन बन गई. रविवार का पूरा खेल धुल गया. टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में अब इस खिताबी मुकाबले का फैसला रिजर्व-डे (29 मई) को होगा.

यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच खेला जाएगा. मगर सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश की आशंका है. ऐसे में रिजर्व-डे पर भी यह मैच होना मुश्किल लग रहा है.

मैच के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम

Accuweather के मुताबिक, सोमवार को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन 40 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 32 km/h तक रहने का अनुमान है.

हालांकि फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम बताई जा रही है. यह फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा. जबकि अहमदाबाद में शाम 4 से 6 बजे के बीच बारिश की आशंका करीब 50 प्रतिशत रहेगी. जबकि 7 बजे के बाद पूरी रात बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत बताई जा रही है.

अहमदाबाद में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान

  • अधिकतम तापमान: 39 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 28 डिग्री सेल्सियस
  • बारिश की आशंका: 40%
  • बादल छाए रहेंगे: 39%
  • हवाओं की गति रहेगी: 32 km/h

मौसम विभाग ने दी तेज हवा हवा के साथ बारिश की चेतावनी

गुजरात में मध्य और उत्तर गुजरात में आज तेज हवा के साथ बार‍िश की चेतावनी दी गई है. शाम के वक्त बारिश होती है तो IPL Final में खलल पड़ सकता है. गुजरात में मौसम विभाग (IMD) ने कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तेज हवा के साथ अगले दो दिन मध्य और उत्तर गुजरात में बारिश होगी. जिसमें भरुच, वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, अमरेली, भावनगर, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकाठा, पंचमहाल, दाहोद, राजकोट, अमरेली, भावनगर में बारिश हो सकती है.  

दरअसल, सायक्लोनिक सर्क्युलेशन के चलते  गुजरात में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त उत्तर पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाक़े में सायकलोनिक सर्क्यूलेशन सिस्टम बनी हुई है. वहीं उत्तरी मध्यप्रदेश में और पाकिस्तान के पास भी वेस्टर्न डिस्टबन्स बना हुआ है. एक साथ तीन सिस्टम होने की वजह से तेज हवा के साथ बारिश होगी.

चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया

अब बात आज के फाइनल मुकाबलजे की, मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी.

चेन्नई और गुजरात के बीच हेड-टु-हेड

कुल मैच: 4
गुजरात जीती: 3
चेन्नई जीती: 1

चेन्नई और गुजरात का स्क्वॉड

गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन सिंह हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button