सज्जन ने दिखाई सज्जनता, क्षमावाणी से कथावाचकों को किया प्रणाम
"कथावाचक श्री उपाध्याय जी के धर्म मंच पर मैं शब्दों का सही संयोजन नहीं कर पाया जिसका मुझे खेद है"
भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने वीडियो संदेश में क्षमावाणी के जरिए कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा तथा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। श्री वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि कथावाचक श्री उपाध्याय जी के धर्म मंच पर मैं शब्दों का सही संयोजन नहीं कर पाया जिसका मुझे खेद है तथा में क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने कहा कि पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी एवं पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रति मैं श्रद्धा का भाव रखता हूं। आप लोग ऐसे ही धर्म की गंगा भागवत कथा राम कथा तथा शिव महापुराण कथा के माध्यम से अविरल बहाते रहे, जनकल्याण होता रहे।
गौरतलब है की श्री वर्मा लगातार धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं, छात्र राजनीति से लेकर सांसद एवं मंत्री रहते हुए भी श्री वर्मा गणेशोत्सव, नवरात्रि सहित अनेकों धार्मिक आयोजनों में लगातार सम्मिलित होकर आयोजकों की हौसला अफजाई करते रहे हैं। सोनकच्छ विधानसभा में भी जहां-जहां धार्मिक कथाएं हो रही वहां श्री वर्मा जरूर पहुंचते हैं। विगत दिनों श्री वर्मा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री से भी मिलने पहुंचे तथा उनसे आशीर्वाद लिया था।