शाहरुख और अक्षय ने नई संसद भवन के वीडियो को दी अपनी आवाज, PM मोदी ने शेयर कर दी शाबाशी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 मई) देर रात नए संसद भवन पर सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार द्वारा साझा किए गए वीडियो को रीट्वीट किया। पीएम मोदी ने देशवासियों से गुजारिश की थी कि वो नई संसद भवन के वीडियो पर अपनी वॉयस ओवर दें और उसको वह अपनी शेयर करेंगे। पीएम मोदी के की इस खास गुजारिश के बाद कई मशहूर हस्तियों और राजनीतिक नेताओं द्वारा वीडियो साझा किए गए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 मई को नए संसद भवन की एक झलक पेश करते हुए एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में कोई टेक्स्ट या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं था। वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा, ''इस वीडियो को अपने खुद के वॉयस-ओवर के साथ शेयर करें, जो आपके विचार व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।''
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने नई संसद भवन के वीडियो पर अपना वॉयस-ओवर कर अपने विचार व्यक्त किए। शाहरुख खान ने वीडियो में नए संसद भवन को 'उम्मीदों का घर' कहा है। वीडियो में शाहरुख ने क्या कहा? अपनी फिल्म स्वदेस के एक स्कोर पर बोलते हुए शाहरुख खान ने कहा, "नया संसद भवन, हमारी आशाओं का नया घर, हमारे संविधान को बनाए रखने वाले लोगों के लिए एक घर जहां 140 करोड़ भारतीय एक परिवार बन जाते हैं।
यह नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर गांव, शहर और कोने-कोने से सबके लिए जगह हो। नए घर की बांहे सभी जातियों, पंथों और धर्मों के लोगों को गले लगाएं।" वीडियो को शेयर कर शाहरुख खान ने कैप्शन दिया, "नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ।'' पीएम मोदी ने शाहरुख खान का वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, "खूबसूरती से व्यक्त किया'' नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है।''
अक्षय के वीडियो को भी PM मोदी ने किया शेयर
पीएम मोदी अक्षय कुमार के वीडियो को भी रीट्वीट किया। अक्षय कुमार ने अपने वॉयस ओवर में संसद भवन को "भारत की विकास गाथा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक" बताया है। वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा, ''संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। यह सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे।''