स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए अकादमी खोलने की योजना बना रहा ‘सेवा इंटरनेशनल’
वाशिंगटन
पुरस्कार विजेता गैर-लाभकारी संगठन 'सेवा इंटरनेशनल' ने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने और अमेरिका में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक अकादमी खोलने की योजना की घोषणा की है।
'सेवा इंटरनेशनल' के अध्यक्ष अरुण कांकणी ने हाल में अटलांटा में संपन्न 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कहा कि आपदा, राहत और स्वयंसेवी व सामुदायिक विकास से जुड़े संगठन सेवा इंटरनेशनल का लक्ष्य 2027 तक अपनी विकास रणनीति के तहत अपनी शाखाओं की संख्या 100 तक पहुंचाना और 250 से अधिक महिलाओं को संगठन में नेतृत्व वाली भूमिका प्रदान करना है।
कांकणी ने इस महीने की शुरुआत में 130 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन अपने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक "सेवा अकादमी" खोलने की योजना बना रहा है। उन्होंने, "संगठन सेवा कार्यक्रम के माध्यम से बड़े मेट्रो क्षेत्रों में आने वाले छोटे शहरों में शाखा खोलने पर ध्यान केंद्रित करने की भी योजना बना रहा है।" फिलहाल अमेरिका में सेवा इंटरनेशनल की 43 शाखाएं हैं।
अमेरिका में दिवाली के दिन संघीय अवकाश घोषित करने के लिए संसद में प्रस्ताव पेश किया गया
अमेरिका की एक प्रमुख सांसद ने संसद में एक विधेयक पेश कर दिवाली पर संघीय अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव रखा है।
सांसद ग्रेस मेंग ने प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश करने के बाद डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा, ''दिवाली दुनिया भर में अरबों लोगों, न्यूयॉर्क और अमेरिका में अनगिनत परिवारों तथा समुदायों के लिए वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है।''
दिवाली दिवस अधिनियम को संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो दिवाली के दिन होने वाला अवकाश अमेरिका में 12वां संघीय अवकाश होगा।