भोपालमध्यप्रदेशराज्य

श्रीराम कथा का तृतीय दिवस: नशे में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, बच्चों के पास भले ही धन कम हो लेकिन बच्चों में अच्छे संस्कार हो: पं अनिरुद्ध आचार्य 

हमारा बच्चा किस दिशा में जा रहा है माता-पिता ध्यान दें: अनिरूद्धाचार्य

‌भोपाल/बरली | धर्मनगरी छींद मैं 100 गांव के श्री महायज्ञ के साथ चल रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस कथा श्रवण करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे प्रथम और द्वितीय दिवस से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे जिससे कथा पंडाल खचाखच भरा रहा। तृतीय दिवस कथावाचक पंडित अनिरुद्ध आचार्य ने राम मनुष्य है कि भगवान है बताया कि भगवान की कौन सी लीलाएं है जिससे सिद्ध होता है कि राम भगवान है उन्होंने लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया पहली लीला एक समय मे दो जगह लीलाएं में दिखाई देना ,दूसरी लीला इतने से मुख को खोलकर ब्रह्माण्ड दिखा दिया जो कोई मनुष्य नहीं दिखा सकता ,तीसरी लीला जरा से समय में विद्या गृहण कर ली जो मनुष्य नहीं कर सकता, तीसरी लीला राम नाम के पत्थर जल में तहर जाते हैं मनुष्य के नाम से पत्थर पानी में तैहर नहीं सकते भगवान के नाम से ही पानी में तैहर सकते हैं इन लीलाओं से सिद्ध होता है कि भगवान राम है वहीं युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहां कि आज कि युवा पीढ़ी बड़े बुजुर्गो का सम्मान नहीं करती आज कि युवा पीढ़ी छोटे छोटे बच्चे गुटखा सिगरेट पी रहे हैं हम हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं हमे अपने बच्चों के ऊपर ध्यान देना होगा कि हमारा बच्चा किस दिशा में जा रहा है माता-पिता ध्यान दें बच्चे को हम भले ही धन दौलत कम दे पाए लेकिन अच्छे संस्कार जरूर दे हमारी सबसे बड़ी दौलत अच्छे संस्कार है यह युवा पीढ़ी देश का भविष्य है | वहीं हां आज हम अपने माता पिता से मम्मी पापा कहते हैं जो गलत है आज कि युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों में माता पिताजी बोलना चलन में लाना चाहिए मैया-पिताजी कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं होता चाहिए बेटियां पर कहा पहले की सीता रावण की लंका में भी सुरक्षित थी आज की सीता पेंट में भी सुरक्षित नहीं है हमें जागना होगा तृतीय दिवस पुनः सभी को रामचरितमानस पढ़ने की सीख दी | आयोजन संयोजक कम्प्यूटर बाबा, यजमान विधायक देवेंद्र पटेल, हेमंत चौधरी,पवन रघुवंशी, अध्यक्ष मुन्ना पटेल, नेपाल सिंह राजपूत, नरेन्द्र पटेल बाबूजी, सरपंच प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी, शंकर सिंह पटेल, महाकाल बाबा मौजूद रहे |

पुलिस संभाल रही मोर्चा 

कथा श्रवण करने प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इस बीच सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन एसडीओपी राजीव जांगले एवं थाना प्रभारी आशीष सप्रे के निर्देशन में हजारो लोगों के बीच पुलिस मुस्तैदी से मोर्चा संभाले हुए हैं चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था भी चल रही है वीवीआईपी और मंच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक भालेकर सिंह, उपनिरीक्षक सुनंदा खरे, सहायक उप निरीक्षक एस के चौहान, श्याम राजपूत सहित पुलिस बल सभाले हुए हैं|

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button