भोपाल में पहली बार कबीर प्रकट दिवस को लेकर निकाली आध्यात्मिक चेतना शोभायात्रा
अध्यात्मिक चेतना शोभायात्रा में कबीरमय हुआ भोपाल
भोपाल। जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, धर्म नहि कोई न्यारा।। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में अनुयायियों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जिसमे कबीर साहिब जी की विचारधारा को चरितार्थ करने वाले संत रामपाल जी महाराज के सन्देश प्रेषित करते नारों से गूंज उठा भोपाल शहर। वाहन रैली में लगभग 100 कारें तथा 200 मोटर साइकिल वाहनों द्वारा जिले के करोंद चौराहे से प्रारंभ होकर मेंन रोड़ से आशाराम तिराहा, लालघाटी, स्टेट बैंक कोहेफिजा से वापस करोंद चौराहा तक सभी स्थान में 2 जून से 4 जून तक आयोजित होने वाले महाभंडारे का आमन्त्रण जन जन को दिया गया। जिन स्थानो से यात्रा गुजरी वहां का माहौल कबीरमय हो गया। वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज का नाम देश दुनिया में छाया हुआ है। उनकी लिखी पुस्तक जीने की राह और ज्ञान गंगा देश दुनिया के मानव समाज में विशेष परिवर्तन का कारण बन रही है।