धोनी से नफरत करने के लिए आपको शैतान बनना होगा: हार्दिक पंड्या
चेन्नई
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि संभवत: अपना अंतिम इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेल रहे करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी से मनमुटाव रखने के लिये किसी को भी शैतान बनना होगा।
पंड्या ने इस बीच इस मिथक को भी खारिज कर दिया कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी गंभीर व्यक्ति हैं।
पंड्या ने सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ''मैं हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसक रहूंगा। इतने सारे प्रशंसकों और इतने सारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए। आपको महेंद्र सिंह धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है।''
धोनी ने पिछले सत्र की तुलना में टीम में जो बदलाव किया है उसने एक बार फिर सुपरकिंग्स को सुर्खियों में ला दिया है। पिछले सत्र में 10 टीम में नौवें स्थान पर रहने के बाद इस बार टीम प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है और पांचवां आईपीएल खिताब जीतने की दावेदार है।
मौजूदा सत्र में डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का दावेदार बनाया है।
पंड्या ने कहा कि उन्होंने धोनी से क्रिकेट की कई बारीकियां सीखी हैं।
उन्होंने कहा, ''बहुत से लोग सोचते हैं कि माही (धोनी) गंभीर है। मैं चुटकुले सुनाता हूं और मैं उसे महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता।''
पंड्या ने कहा, ''जाहिर है कि मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें, जो मैंने सिर्फ उन्हें देखते हुए सीखी हैं, यहां तक कि अधिक बात नहीं करना भी।''
देश के शीर्ष ऑलराउंडर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए एक भाई की तरह हैं जिनके साथ वह मजे कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस ने एक संदेश पोस्ट करते हुए धोनी को एक 'कप्तान। नेतृत्वकर्ता। लीजेंड और एक भावना' करार दिया।
रूट को एंडरसन के कुछ और साल खेलने की उम्मीद
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने टीम के अपने साथी और दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सराहना करते हुए कहा है कि वह उन्हें कुछ और वर्षों तक प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।
दो महीने में 41 बरस के होने वाले एंडरसन 700 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। उनके पास 16 जून से बर्मिंघम में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। उनकी नजरें इंग्लैंड को एशेज जिताने पर होंगी जिसे टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को 0-4 से गंवा दिया था।
वर्ष 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के कप्तान रहे रूट ने एंडरसन की पांच तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया जिसमें 2000 के दशक में इंग्लैंड के साथ उनके शुरुआती वर्षों की तस्वीर से लेकर मौजूदा समय की तस्वीर भी है।
रूट ने ट्वीट किया, ''वह लगातार बेहतर होता जा रहा है। अब और इंतजार नहीं कर सकता एंडरसन।''
बत्तीस साल के रूट इंग्लैंड की टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे जो कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में एशेज जीतने उतरेगी।
एंडरसन टेस्ट विकेट लेने वालों की सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट सिर्फ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (708) ने चटकाए हैं।