सोना 2200 और चांदी 6500 की चमक हुई फीकी, यही है खरीदने का सुनहरा मौका?
नई दिल्ली.
सोना पिछले कुछ दिनों में काफी सस्ता हो गया है। इस कीमती पीली धातु का भाव (Gold Price Today) अपने लाइफ टाइम हाई से काफी गिर गया है। चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भी इन दोनों धातुओं के भाव (Gold Silver Price Today) गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोने में गिरावट देखी जा रही है।
क्योंकि निवेशक इस समय यूएस डेट सीलिंग को लेकर चल रही बातचीत (US debt ceiling talks) पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को डेट सीलिंग पर हुई चर्चा पॉजिटिव नोट पर खत्म हुए बिना फेल हो गई थी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 जून की डिलीवरी वाला सोना 0.54 फीसदी या 324 रुपये गिरकर 59,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। यह शुरुआती कारोबार में 59,851 रुपये तक नीचे गया था।
2200 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने का वायदा भाव 4 मई को लाइफटाइम हाई लेवल पर गया था। इसने 61,845 रुपये का नया उच्च स्तर बनाया था। वहीं, एमसीएक्स पर 4 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 12 अप्रैल 2023 को 62,397 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर तक गया था। यह इसका लाइफटाइम हाई लेवल है। यह सोना मंगलवार सुबह समय 60,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह सोना डेढ़ महीने में 2217 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है।
चांदी 6,500 रुपये हुई सस्ती
एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी 0.55 फीसदी या 399 रुपये की गिरावट के साथ 72,334 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। यह चांदी 14 अप्रैल 2023 को 78,791 रुपये प्रति किलोग्राम तक गई थी। इस तरह यह चांदी 6,457 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है।
सोने के वैश्विक भाव में बड़ी गिरावट
मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक कीमत (Global Gold Price) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.57 फीसदी या 11.40 रुपये की गिरावट के साथ 1984.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.39 फीसदी या 7.77 डॉलर की गिरावट के साथ 1964.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव भी गिरा
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.70 फीसदी या 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वही, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.29 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 23.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।