खेल

IPL 2023 की Best XI में ये खिलाड़ी हैं शामिल, इस सीजन ओपनर्स का रहा है दबदबा

नई दिल्ली
आईपीएल 2023 का लीग फेज समाप्त हो गया है। चार टीमें प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन बाहर होने वाली इन टीमों के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल के 16वें सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आप यहां जान लीजिए कि प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे पहले बात करतें आईपीएल 2023 के लीग फेज तक की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी की तो ये यशस्वी जायसवाल और फाफ डुप्लेसी के रूप में होगी। ये दोनों बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। जायसवाल ने इस सीजन में 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं। वहीं, फाफ ने इतने ही मैचों में 730 रन बनाए हैं। ओपनर के तौर पर दो और नाम हैं, जो इस साल दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। इनमें एक शुभमन गिल हैं और दूसरे विराट कोहली।

शुभमन गिल को हम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रख रहे हैं, क्योंकि वे इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ज्यादा मैदान पर दिखे हैं। उन्होंने जीटी के लिए ओपनिंग करते हुए अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 680 रन बनाए हैं। नंबर तीन पर विराट कोहली को रखा है, जिन्होंने भले ही ओपनिंग की है, लेकिन वे नंबर तीन के लिए जाने जाते हैं। विराट ने 14 मैचों में 639 रन बनाए हैं।

बेस्ट इलेवन में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। सूर्या ने इस सीजन 14 मैचों में 511 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 185 से ज्यादा का रहा है। वहीं, नंबर पांच पर कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह हैं, जो केकेआर के सीजन के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं। उनके लगातार पांच छक्के सभी को याद होंगे, जो उन्होंने यश दयाल के खिलाफ जड़े थे। वे इस सीजन मिडिल ऑर्डर में बेस्ट रहे हैं।
 
विकेटकीपर के तौर पर इस टीम का हिस्सा हेनरिक क्लासेन हैं, जो 11 पारियों में 448 रन बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े और एसआरएच के मध्य क्रम को संभालने का काम किया। ऑलराउंडर के तौर पर इस सीजन सीएसके के रविंद्र जडेजा और जीटी के राशिद खान टॉप पर हैं। जडेजा ने 10 पारियों में 153 रन बनाए हैं और गेंदबाज के तौर पर 17 विकेट उन्होंने निकाले हैं। राशिद ने 14 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं और 6 पारियों में 95 रन बनाए हैं।     

गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम में गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी, आरसीबी के मोहम्मद सिराज और सीएसके के मथीशा पथिराना होंगे। शमी इस सीजन में पर्पल कैप होल्डर हैं, जो 24 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, सिराज ने हर फेज में दमदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 19 विकेट निकाले हैं। उनका इकॉनमी रेट 20 से कम का है, जबकि सीएसके के मथीशा पथिराना 15 विकेट 10 मैचों में चटका चुके हैं। वे डेथ ओवर्स में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

IPL 2023 Best XI

ओपनर – फाफ डुप्लेसी और यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर – विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा और राशिद खान
गेंदबाज – मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर – शुभमन गिल

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button