अंडे के फैस पैक से दूर करें झुर्रिया और स्किन पर लाएं ग्लो
मुलायम और चमकदार स्किन पाने के लिए अक्सर हम महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को तुरंत ग्लो तो दे देते हैं, लेकिन थोड़े समय के बाद आपकी स्किन डैमेज होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें।
ग्लोइंग और दाग फ्री स्किन पाने के लिए आप घरेलू उपाय के तौर पर अंडे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अंडे का फेस पैक झुर्रियों को दूर करने और नेचुरल त्वचा पोषण के लाभों का आनंद लेने का एक आसान और प्रभावी तरीका हो सकता है। अंडे के फेस पैक का उपयोग कैसे करें और इसके स्किन बेनिफिट्स क्या है आइए जानते हैं।
अंडे का फैस पैक बनाने की विधि
सामग्री –
* अंडा – 1
* शहद – 1 चम्मच
* नींबू का रस या एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
बनाने की विधि
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और उसे थपथपाकर सुखाएं।
अब अंडे की सफेदी को जर्दी से अलग कर दें। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सिर्फ अंडे के सफेद हिस्से का ही इस्तेमाल करें।
इसके बाद एक कटोरी में अंडे की सफेदी को तब तक फेंटें जब तक यह झागदार न बन जाए।
आप चाहें तो फेटे हुए अंडे की सफेदी में 1 चम्मच शहद मिला सकते हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो फेस पैक के फायदे को और बढ़ा सकते हैं।
अगर आपकी तैलीय स्किन है या आप चमकदार प्रभाव चाहते हैं, तो 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
ड्राई स्किन या सेंसिटीव स्किन के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। ये तत्व त्वचा को संतुलित करने और अतिरिक्त लाभ प्रदान करने में मदद कर सकते हैं।
अब साफ उंगलियों या फेस ब्रश का उपयोग करके अपने चेहरे पर समान रूप से अंडे का फेस पैक लगाएं। लेकिन इस दौरान आंख और मुंह पर इस पैक को लगाने से परहेज करें।
करीब अंधे तक फेस पैक को सूखने दें। पैक के सूखते ही आपको अपनी स्किन पर कसाव महसूस हो सकता है।
जब पैक पूरी तरह से सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
फिर चेहरे को तौलिए से साफ करके अपनी स्किन पर हल्का मॉइस्चराइज़र लगा लें।
अंडे के फेस पैक के फायदे:
फर्मिंग और टाइट स्किन
अंडे में मौजूद प्रोटीन, विशेष रूप से एल्ब्यूमिन, स्किन को कसने में मदद करता है, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है।
स्किन को मिलता है पोषण
अंडे में जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं, एक स्वस्थ रंगत को बढ़ावा देते हैं।
त्वचा का हाइड्रेशन
अंडे का सफेद हिस्सा स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है, इसकी बनावट में सुधार कर सकता है और ड्राइनेस कम कर सकता है।
चेहरे के ऑयल को करें कंट्रोल
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अंडे का सफेद भाग अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जिससे पोर्स के बंद होने और टूटने का खतरा कम हो जाता है।
ग्लोइंग स्किन में मददगार
अंडे के फेस पैक में नींबू का रस या एलोवेरा जेल मिलाने से स्किन में निखार आता है, जिससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है और काले धब्बे भी कम होते हैं।
नोट: अंडा फेस पैक आपके चेहरे पर किसी तरह के एलर्जी का कारण न बने, इसके लिए जरूरी है कि आप एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।