योजनाओं की जानकारी का सशक्त माध्यम दीवार लेखन
विदिशा
शासन की जनकल्याणकारी व हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी सुगमता से स्थानीय रहवासियों को मिले इसके लिए हर स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया गया है।
जनसम्पर्क विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जन-जन को जानकारी देने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अवगत कराने के लिए दीवार लेखन कार्य सशक्त माध्यम बना है। सुगमता से कभी भी आते जाते वक्त दीवार पर अंकित जानकारी को सुगमता से पढ़कर प्राप्ति की पहल करते है। ग्रामीण क्षेत्रों मंे इस कार्य को विशेष प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना- ‘‘23 से 60 की हर पात्र बहन को मिलेंगे प्रतिमाह एक हजार रूपए’’का संदेश विदिशा जिले की सभी 577 ग्राम पंचायतो में दीवार लेखन कार्य युद्धगति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस कार्य के तहत अब तक चार सौ ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन कार्य पूर्ण हुआ है इस प्रकार प्रत्येक पंचायत के दस स्थलों पर दीवार लेखन कार्य किया जाना है अर्थात अब तक चार हजार स्थलों पर दीवार लेखन कार्य पूर्ण हुआ है।