भगवान मतँगेश्वर की नगरी खजुराहो में पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी (दद्दा जी ) की पुण्य तिथि पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
खजुराहो
जिसमें मुख्य वक्ता " दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर " के पंडित सुधीर शर्मा ने दद्दा जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि दद्दा जी ने गृहस्थ जीवन में रहते हुए लोगों को अध्यात्म से जुड़े रहने का मार्ग दिखाया साथ ही उन्होंने उनके द्वारा किए गए अनुष्ठानों को भी याद किया गया | इसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित महा महामृत्युंजय मंत्र एवं हरे रामा हरे कृष्णा का पाठ किया श्री शर्मा जी ने बताया भावपूर्ण श्रद्धांजलि का कार्यक्रम केवल पवित्र नगरी खजुराहो में ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष में एवं विश्व के अन्य देशों अमेरिका अर्जेंटीना फ्रांस एवं इटली में भी उनके अनुयायियों द्वारा मनाया गया |
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पर्यटन व्यवसायी हरीश लवानिया, भारती लवानिया, ओशो सन्यासी स्वामी प्रेम चैतन्य , राजेंद्र सिंह, चाली राजा गोरा , श्रीमती दीपिका जोशी कोटा, श्रीमती मीना, श्री मतंगेश्वर सेवा समिति से कार्तिक शिवहरे, लड्डू रैकवार , हेमंत कारपेंटर , ओंकार सिंह परमार, महेंद्र अहिरवार, परिवर्तन एनजीओ से वीरू सीगोट , सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के व्यवस्थापक अभिजीत ओस्माण्ड स्कूली बच्चों के साथ उपस्थित रहे, स्वच्छता मिशन के देवेंद्र चतुर्वेदी, अधिवक्ता संघ राजनगर से आर के उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार मुराद अली, राजीव शुक्ला , अंकिता पाठक, शांति यादव, मनीषा मिश्रा, होटल शायना के समस्त कर्मचारियों आदि सभी लोगों ने दद्दा जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया |