जबलपुरमध्यप्रदेश

अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने घेरा कोटर तहसील

 सतना
रामपुर बाघेलान बिधानसभा क्षेत्र के कोटर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहरा क्र-1 की रखौंधा बस्ती के सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति /जनजाति के बासिंदो ने कर्मचारियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व अपनी मांगो को को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजीत सिंह(पार्षद),पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुनीन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व मे सैंकड़ों की संख्या मे एकत्र अनुसूचित जाति व जनजाति के रहवासियों ने विगत दिनों बस्ती मे घुसकर लोगों से की गई अभद्रता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये न्याय की मांग की है। लोगों ने तहसीलदार कोटर को सौंपे ज्ञापन मे रह रहे सभी लोंगों को जमीनों का पट्टा दिये जाने की मांग की है।

टोंस परियोजना से प्रभावित प्रत्येक बिस्थापितों को 4500 वर्गफीट के भूखंड उपलब्ध कराने का फैसला करते हुये पेयजल, बिजली, स्कूल,तथा चिकित्सालय की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज भी लोग मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भटक रहे हैं वही खनिज माफियाओं ने अवैध उत्खनन करते हुये  इस पूरे क्षेत्र को प्रशासनिक मिलीभगत से छलनी कर दिया है जिस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है वही सरकार द्वारा गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है।घेराव कार्यक्रम मे प्रभात बौद्ध, शंकर साकेत, रामसुशील साकेत, रामदीन साकेत, व्यौहर आदिवासी, कौशल साकेत, सूर्यवली साकेत सुखलाल बसोर, लल्ली साकेत, कल्लू साहू सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाओं ने प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये अविलंब निराकरण की मांग की।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button