हमारा वोट सिर्फ पुरानी पेंशन देने वाली सरकार को जायेगा: बलवंत सिंह रघुवंशी
भोपाल
हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष एवं महामंत्री निगम मण्डल अधिकारी/कर्मचारी महासंघ बलवंत सिंह रघुवंशी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बताया कि भारत सरकार की गजब की नीति है जो एक 38-,40 वर्ष सेवा करने बाले पेंशन से वंचित और जनप्रतिनिधि चाहे सासंद हो विधायक हो ये सब 5 साल के लिए निर्वाचित होते हैं और 5 साल बाद वे स्वयं ही वापस हो जातें हैं यह सरकारी सेवा भी नहीं जो रिटायर हो और सरकार उनको पेंशन दे,यह कोई सरकारी नौकरी भी नहीं जिसके बदले उन्हें लाखों रुपए का वेतन दिया जाए ये तो स्वयं ही चुनाव लड़कर समाज सेवा करने आते हैं फिर समाज सेवा करने का कैसा वेतन और जो शासकीय कर्मचारी 60 वर्ष तक देश की सेवा करता हों वह ख़ाली हाथ रिटायर ये कैसा लोकतंत्र है और इसके रक्षक है जो सिर्फ अपना ही भला चाहते हैं।
असल में देश भक्त नेता तो वो लोग थे जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और उफ तक नहीं बोला और आज़ के नेताओं को फाइव स्टार सुविधाएं चाहिए क्योंकि अब वो सामान्य नागरिक से विधायक मंत्री बन गये।
जो बिना किसी योग्यता के पेंशन ले रहे हैं वहीं कर्मचारियों की पेंशन का विरोध कर रहे हैं
जो भी हमारी पेंशन का विरोध करेगा और पुरानी पेंशन जारी नहीं करेगा उसका समस्त कर्मचारी हर मंच पर हर स्थान पर विरोध करेगा और हमारा वोट सिर्फ पुरानी पेंशन देने वाली सरकार को जायेगा।