2.5 करोड़ रुपए से हमीदिया और अरेरा कॉलोनी में बन रहे CAAQM स्टेशन
भोपाल
राजधानी में लगातार प्रदूषण बढ़ने के कारण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शहर में दो और केंद्र स्थापित कर रहा है। इन केंद्रों से भोपाल में हो रहे प्रदूषण के कारकों की जानकारी सामने आ सकेगी।
शहर में प्रदूषण की जांच के लिए दो नए सीएएक्यूएम (कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटर ) स्टेशन लगने जा रहे हैं। इनमें से पहला स्टेशन गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) और दूसरा अरेरा कॉलोनी पर्यावरण परिसर के पास लगाया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड दिल्ली से परमीशन मिलने के बाद शहर में इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है।
निजी कंपनी को सौंपा गया स्टेशन बनाने का काम
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अफसरों की मानें तो इन स्टेशनों को लगाने का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपा गया है। एक स्टेशन में करीब 1.20 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा। इसका फायदा यह होगा कि रियल टाइम मिलने वाले डेटा के आधार पर उन इलाकों में प्रदूषण के रोकथाम के इंतजाम किए जा सकेंगे।