बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही ‘The Kerala Story, ‘पीएस 2’ और औंधेमुंह गिरी ‘छत्रपति’
मुंबई
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 11वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 10 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 146.74 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बहुत जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। वहीं, अगर अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़ और 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आ रही है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है। वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है।
तमाम विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ अब ये फिल्म साल 2023 की चौथी शतक लगाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले पठान, तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘छत्रपति’ का जादू, चौथे दिन ही गिरी औंधेमुंह
तेलुगू एक्टर साईं बेलमकोंडा श्रीनिवास अपनी फिल्म ‘छत्रपति’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा शानदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, 12 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस बीच अब इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि बेलमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को महज 40 लाख रुपये ही कमाए हैं। वहीं अगर अब इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की फिल्म का कलेक्शन 1.93 करोड़ रुपये ही हो पाया है। इसी के साथ अगर इस फिल्म की तीन दिनों की कमाई की बात करें को ‘छत्रपति’ ने पहले दिन 45 लाख, दूसरे दिन 60 लाख, तीसरे दिन 53 लाख और चौथे दिन 40 लाख रुपये की कमाए हैं।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है। वहीं, इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की दिलचस्प बात ये है कि ये एक हिंदी फिल्म है, जिसे साउथ के ही निर्माता-निर्देशकों से तैयार किया है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल या किसी और साउथ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है।
बताते चलें कि 12 मई को रिलीज हुई फिल्म छत्रपति 2005 में तेलुगू फिल्म का रीमेक है, जो कि एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को लेकर दर्शको में बहुत एक्साइटमेंट था। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई अब लगातार गिरती जा रही है। इसी के साथ अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।
बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही ‘पीएस 2’, 18वें दिन भी कमाए लिए इतने करोड़
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार था। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को अपनी रिलीज के पहले दिन से ही लोगों ने खूब प्यार दिया है। इस बीच अब इस फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है, चलिए जान लेते हैं कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 172 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी बहुत पसंद की जा रही है।
इसी के साथ अगर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठे दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़, आठवें दिन 5.50 करोड़, नौंवे दिन 8.7 करोड़, 10वें दिन 9.7 करोड़ 11वें दिन फिल्म ने 3.05 करोड़, 12वें दिन 3.53 करोड़, 13वें दिन 2.50 करोड़, 14वें दिन 2.33 करोड़, 15वें दिन 1.50 करोड़, 16वें दिन 2.42 करोड़ और 17वें दिन 2.31 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने करने वाली ‘पीएस 2’ को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में पैन इंडिया रिलीज किया गया था। डायरेक्टर मणिरत्नम की हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘कस्टडी’ ने टेके घुटने, चौथे दिन किया बस इतना कलेक्शन
नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ शुक्रवार यानी 12 मई को रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ‘कस्टडी’ ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं, अब इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी के साथ अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए जान लेते हैं कि नागा चैतन्य की इस फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को महज 1 करोड़ का कारोबार किया है। मतलब ये फिल्म मंडे टेस्ट में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 7 करोड़ 63 लाख हो गया है। हालांकि ये शुरूआती आंकड़े हैं, इसमें थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है। इसी के साथ अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
वहीं, फिल्म ‘कस्टडी’ को क्रिटिक्स की तरफ से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। बताते चलें कि फिल्म ‘कस्टडी’ में नागा चैतन्य लीड रोल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में कृति शेट्टी, अरविंद स्वामी और प्रियामणि भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि नागा चैतन्य की पहली तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में बनी फिल्म ‘कस्टडी’ को श्रीनिवास चित्तूरी ने प्रोड्यूस किया है।