बजरंग बली का राजनीतिकरण कर रहे हैं कांग्रेसी:मिश्रा
भोपाल
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस का संबंध जनता से न होकर गुट विशेष से रहता है। कर्नाटक का नाटक आप देख ही रहे हैं। यह इसी की बानगी है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी बजरंगबली का राजनीतिकरण कर रहे हैं। मीडिया से चर्चा में मंत्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि मुगलिया संस्कृति के पैरोकार मिस्टर बंटाधार और उनके चेले कभी सनातन पर सवाल उठाते हैं, कभी भगवा पर सवाल उठाते हैं।
भगवा को आतंकवाद बताते हैं, कभी हिंदू पर सवाल उठाते हैं पर कभी जेएमडी और पकड़े गए आतंकवादियों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाते? उन्होंने पकड़े गए एचयूटी आतंकी के परिवार के बयान को लेकर कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था, इसका जबाव जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वाले को देना चाहिए। मिश्रा ने राजस्थान में कांग्रेस बनाम कांग्रेस पर कहा कि कर्नाटक के परिणाम आए हैं, वहां नाटक शुरू हो गया।