जांजगीर/चांपा
ग्राम सरहर गढ़ बाराद्वार पहुंची पद्मश्री फुलबासन बाई यादव का छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर के अगुवाई में महिलाओं के द्वारा राज्य गमछा श्री फल से स्वागत भव्य स्वागत कर सम्मान किया । डाँ चौलेश्वर चंद्राकर ने फूलबासन यादव के संघर्ष को बताते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ वसीयो के लिए गौरव की बात है जो पद्मश्री से सम्मान हुई है साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के हॉट सीट में बैठकर प्रतिनिधि की है साथ ही 50 लाख की राशि जीती उसेअनाथ आश्रम में दान कर दी।
पद्मश्री फूलबासन यादव ने आप बीती कहानी बताई बकरी पालन गाय पालन करती थी । लगभग 85 नेशनल अवार्ड पाकर सामान्य जीवन जी रही है। भारत , अमरीका, दुबई, कनाडा में महिलाओं को वीडियो कॉन्फिन्सिंग कर ट्रेनिंग देती है महिलाये आत्मनिर्भर बने इनकी सपना है। लोग अपने लिए जीते है और हमारा कार्य हम लोगो के लिये जियेंगे।