केट विंसलेट ने ‘आई एम रुथ’ सीरीज के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
न्यूयोर्क
बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। 14 मई को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में इस साल के ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ है। 'टाइटैनिक' फेम दिग्गज एक्ट्रेस केट विंसलेट को पॉपुलर ड्रामा सीरीज 'आई एम रुथ' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का बाफ्टा अवॉर्ड मिला है। यह केट का पहला बाफ्टा अवॉर्ड है। अवॉर्ड सेरेमनी को कॉमेडियन रॉब बेकेट और रोमेश रंगनाथन ने होस्ट किया। इसके अलावा रियलिटी कंपीटिशन सीरीज 'द ट्रेटर्स' और इसकी होस्ट क्लाउडिया विंकलमैन को भी अवॉर्ड मिला है। नवंबर में लॉन्च हुए इस सीरीज में एक स्कॉटिश महल के अंदर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की 'हत्या' करते हुए नजर आते हैं। केंट विंसलेट के साथ बेन व्हिस्वा को 'दिस इज गोइंग टू हर्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
Kate Winslet को एक मां के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वह 'I am Ruth' में एक ऐसी मां का रोल प्ले कर रही हैं, जो अपनी बेटी फ्रेया की मदद करने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। फ्रेया को सोशल मीडिया की लत है और इस कारण वह मानसिक परेशानी से भी जूझने लगती है। केट जब BAFTA 2023 के स्टेज पर पहुंचीं तो उन्होंने अपनी स्पीच से हर किसी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'हम यह नहीं चाहते हैं और हम अपने बच्चों को वापस पाना चाहते हैं। हम अपने बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए हर दिन डर के साथ नहीं जागना चाहते हैं। कोई भी युवा जो यह सुन रहा है, अगर आपको मदद की जरूर है तो जरूर मांगे। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है।' केट विंसलेट ने यह भी कहा कि अगर इस अवॉर्ड को दो भाग में काटा जा सकता है, तो वह इसे अपनी बेटी के साथ शेयर करना चाहेंगी। विंसलेट की बेटी मिया थ्रीप्लेटन ने ही सीरीज में उनकी बेटी फ्रेया का रोल प्ले किया है।