CM शिवराज सागर में ब्याजमाफी का पहला फार्म भरवाएंगे
भोपाल
शिवराज सरकार द्वारा किसानों के ब्याजमाफी के लिए लिए गए फैसले के बाद इसका पहला फार्म सागर जिले के किसान से भराया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को खुद सागर जाकर किसानों से फार्म भरवाने की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर में 11 लाख किसानों के फार्म भराकर उन्हें 123 करोड़ रुपए के ब्याज से राहत दिलाने का काम किया जाएगा।
इसके पहले मुख्यमंत्री शनिवार की रात में कलेक्टरों और जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत हो रही कार्यवाही की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। सीएम चौहान सागर प्रवास के दौरान 807 करोड़ रुपए की नल जल योजनाओं की सौगात सागर को देंगे। इसके माध्यम से देवरी और सन्नौधा के 550 से अधिक गांवों के लोगों को नल जल योजना का पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही जिले के अन्य इलाकों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी तैयारी है।
कुशवाहा समाज के सम्मेलन में भी होंगे शामिल
सीएम चौहान सागर के पीटीसी ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के दौरान कुशवाहा समाज के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम चौहान कुशवाहा समाज को लेकर कोई नई घोषणा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व सीएम चौहान बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का मंदिर बनवाने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके लिए पर्यटन निगम के मुख्य अभियंता और उनकी टीम ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंदिर निर्माण के संबंध में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया है।