गंदे हेलमेट सिर में खुजली समेत कर सकते हैं बालों को डैमेज
आपके पास अगर स्कूटी या बाइक है, तो हेलमेट भी जरूर होगा। अगर न भी हो तो रेपिडो जैसी बाइक सर्विस लेने पर हेलमेट तो लगाते ही होंगे। हेलमेट एक्सीडेंट की वजह से सिर पर लगने वाले जानलेवा चोट के जोखिम को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए हेलमेट न पहनने पर जुर्माना का भी प्रावधान है। ऐसे में लोग न चाहते हुए भी हेलमेट को पहनते हैं। लेकिन जीवन का यह सुरक्षा कवच उस समय आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है, जब आपकी इसकी सफाई की ओर ध्यान नहीं देते हैं।
हेलमेट में डस्ट और सिर के पसीने की वजह से कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यदि एक हेलमेट कई लोग लगा रहे हैं, तो यह समस्या उस और गंभीर हो जाती है। ऐसे में हेलमेट को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। हालांकि कई लोगों को यह भी नहीं मालूम होता है, कि हेलमेट को धोया भी जा सकता है। जिसके वजह से वह लंबे समय तक गंदे हेलमेट को ही सिर में लगाए बाइक चलाते रहते हैं। ऐसे में हेलमेट की क्लीनिंग और मेंटेनेंस के ये टिप्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
हेलमेट न साफ करें तो क्या होगा?
रोजाना इस्तेमाल होना वाला हेलमेट कई तरह के बैक्टीरिया का घर होता है। जिसके वजह से इसे बिना साफ किए इस्तेमाल करने से सिर और त्वचा में खुजली के साथ बालों के डैमेज होने का खतरा होता है।
वाइजर को साफ रखें
हेलमेट में लगा वाइजर आंखों और चेहरे को धूल, कीड़ों और सड़क के मलबे से बचाता है। ऐसे में यदि उस पर बहुत अधिक खरोंच हैं, तो उसमें से देखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए अपने हेलमेट के वाइजर को समय-समय पर बदलना महत्वपूर्ण होता है। आप अपने आस-पास किसी भी बाइक एक्सेसरीज की दुकान पर जाकर इसे बदलवा सकते हैं। इसे आप हाथ से हल्के गर्म पानी और साबुन की मदद से साफ कर सकते हैं।
अंदर के पैड की डीप क्लीनिंग जरूरी
यदि आप बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह पसीने और धूल के साथ मिल जाता है और समय के साथ गंध पैदा करता है। यह हेलमेट को अनहाइजीनिक भी बनाता है। ऐसे में हेलमेट की डीप क्लीनिंग जरूरी होती है। कई हेलमेट में अंदर लगा पैड रिमूवेबल होता है, जबकि कुछ हेलमेट में यह सुविधा नहीं होती है।
अगर इसे हटाया जा सकता है, तो सफाई करना बहुत आसान होता है। बस अपने हेलमेट से पैड और लाइनिंग लें और उन्हें लगभग 30 मिनट के लिए बेबी शैम्पू के घोल में भिगो दें। इसे पानी से साफ करें और धूप में सामान्य रूप से सूखने दें।
वहीं, अगर इनर लाइनिंग और पैड्स को हटाया नहीं जा सकता है, तो पूरे हेलमेट को बेबी शैम्पू से बने झाग की एक बड़ी बाल्टी में डुबोएं। हेलमेट को कम से कम 15 से 20 मिनट तक भीगने दें और फिर अपनी उंगलियों का उपयोग करके गंदगी को धीरे से हटा दें। इसे एक बार फिर से साफ पानी से धो लें और धूप में सामान्य रूप से सूखने दें।
बफिंग और पॉलिशिंग
मोटर बाइक हेलमेट के रंग-रूप को बनाए रखने के लिए आप धूल और जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए हेलमेट के बाहरी खोल को बेबी शैम्पू के घोल और मुलायम स्पंज या सूती कपड़े के टुकड़े से धो सकते हैं।
एक बार जब हेलमेट साफ करने के बाद सूख जाए, तो इसे नए जैसा चमकाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कार वैक्स से पॉलिश करें।
कितने बार करनी चाहिए हेलमेट की सफाई
हेलमेट का इस्तेमाल रोज होता है। ऐसे में इसकी नियमित सफाई भी जरूरी होती है। महीने में कम से कम एक या दो बार हेलमेट को जरूर धोना चाहिए। आप दुर्गन्ध दूर करने वाले स्प्रे भी खरीद सकते हैं जिनका उपयोग आप अपने हेलमेट की महक को ताजा रखने के लिए कर सकते हैं।