उत्तरप्रदेशराज्य

वाराणसी में 27 चक्र में होगी मतों की गणना, इन 50 वार्डों के रिजल्‍ट पहले आएंगे

वाराणसी
वाराणसी नगर निगम के महापौर और पार्षद चुनाव के लिए पड़े 6 लाख 49 हजार 915 वोटों की गणना 13 मई को सुबह आठ बजे से पहड़िया मंडी में होगी। वहीं, गंगापुर नगर पंचायत का अध्यक्ष और सभासद चुनने के लिए डाले गए 5284 मतों की गिनती राजातालाब तहसील में की जाएगी। कुल 27 चक्रों में मतगणना होगी। 11 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे के बाद से 50 वार्डों के परिणाम आने की उम्मीद है। इसके बाद शेष 50 वार्डों के नतीजे शाम चार बजे के बाद आएंगे।

उधर, गंगापुर में दो टेबलों पर गिनती होगी। यहां दोपहर तीन बजे के बाद परिणाम आने की उम्मीद है। पहड़िया मंडी के दो हॉलों में गिनती के लिए 50-50 टेबल लगाए गए हैं। एक हॉल के 25 टेबलों पर मेयर और 25 पर पार्षद पद की मतगणना होगी। दूसरे हॉल में भी यही व्यवस्था रहेगी।

नगर निगम क्षेत्र में कुल 16 लाख 7 हजार 905 मतदाता हैं। चार मई को हुए मतदान में उनमें 40.42 फीसदी (6,49,915) वोटरों ने वोट दिए थे। गंगापुर नगर पंचायत में कुल 6728 के सापेक्ष 78.54 प्रतिशत (5284) मतदाताओं ने वोट डाले थे। नगर निगम में मेयर पद के 11 और 100 वार्डों के पार्षद पदों पर 637 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, गंगापुर में अध्यक्ष पद पर चार और 10 वार्डों में सभासद पद पर 30 उम्मीदवार हैं। इनमें किनका भाग्य चमकेगा, यह 13 को तय होगा।

एक टेबल पर सहायकों सुपरवाइजर की तैनाती
नगर निगम की मतगणना में एक टेबल पर मतगणना सहायक (प्रथम व द्वितीय), काउंटिंग सुपरवाइजर और एक कर्मचारी स्ट्रांग रूम से ईवीएम ले आने व ले जाने के लिए लगाए गए हैं। उधर, नगर पंचायत की मतगणना में मतगणना सहायक (प्रथम, द्वितीय व तृतीय), सुपरवाइजर और एक कर्मचारी मतपेटिका ले आने व ले जाने के लिए नियुक्त हैं। दोनों जगहों पर आरओ टेबल अलग से रहेंगे।

तैयारियां पूरी
1. राजातालाब तहसील में दो टेबुलों पर कराई जाएगी मतगणना
2. मेयर के अलावा 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला
3. गंगापुर नपं के 10 वार्डों में पड़े 5284 मतों की गिनती राजातालाब तहसील में होगी

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button