IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस का जानें हाल, ये खिलाड़ी नंबर-1 पर बरकरार
नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 55वे मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ज्यादा हलचल नहीं दिखने को मिली है। टॉप-5 में सीएसके के स्टार ऑपनर डेवोन कॉन्वे चौथे पायदान पर बरकरार है, वहीं उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ 6ठें पायदान पर हैं। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस के टॉप-10 में भी नहीं है। डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए अभी तक सबसे अधिक 330 रन बनाए हैं और वह फिलहाल 14वें पायदान पर हैं। वहीं पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का राज है, सीएसके वर्सेस डीसी मैच में तुषार देशपांडे के पास नंबर-1 बनने का शानदार मौका था, मगर वह इससे चुक गए और मैच के दौरान एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाएं।
सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों की। यहां अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी का राज रहा है। डुप्लेसी जब से इस लिस्ट में नंबर-1 बने हैं तब से उन्हें कोई पछाड़ नहीं पाया है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 576 रन बनाए हैं और वह आईपीएल 2023 में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जासवाल, शुभमन गिल, डेवोन कॉन्वे और विराट कोहली मौजूद हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज-
फाफ डुप्लेसी- 576
यशस्वी जासवाल- 477
शुभमन गिल- 469
डेवोन कॉन्वे- 468
विराट कोहली- 420
वहीं एक नजर पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों पर डालें तो मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे के नाम इस सीजन 19-19 विकेट दर्ज है, मगर बेहतर इकॉनमी रेट होने की वजह से मोहम्मद शमी इस सूची के टॉप पर हैं, वहीं राशिद खान दूसरे पायदान पर हैं। देशपांडे के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में नंबर-1 बनने का शानदार मौका था, मगर वह इससे चुक गए और मैच के दौरान एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाएं। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन खर्च किए। वहीं रविंद्र जडेजा 16 विकेट के साथ 7वें तो मथीशा पथिराना 13 विकेट के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
राशिद खान- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 17 विकेट