मुंबई इंडियंस को झटका चोटिल आर्चर बाहर, जोर्डन टीम में
नई दिल्ली
फिटनेस समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे जिनकी जगह क्रिस जोर्डन को मुंबई टीम में शामिल किया गया है।
पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आर्चर को नीलामी में आठ करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन वह इस सत्र में सिर्फ पांच मैच खेलकर दो विकेट ले सके। वह कमर की चोट के कारण पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और पिछले साल आईपीएल भी नहीं खेले थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आर्चर की फिटनेस और रिकवरी पर नजर रखेगा।
ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘आर्चर दाहिनी कोहनी की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहा है। हाल ही में वापसी करने के बाद उसे असहज महसूस हुआ। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जायेगा। इसलिये यह तय किया गया कि वह आराम और रिहैबिलिटेशन के लिये इंग्लैंड लौटे।’’
वहीं 2016 में आइ्रपीएल में पदार्पण करने वाले जोर्डन अब तक 28 आईपीएल मैच खेलकर 27 विकेट ले चुके हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिये 87 टी20 मैचों में 96 विकेट लिये हैं। वह आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे और मुंबई ने उन्हें अब दो करोड़ रूपये में अनुबंधित किया है।
वापसी के लिये खुद को ‘रिसेट’ करना जरूरी था : हार्दिक सिंह
तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि अपने कैरियर को लेकर कोताही बरतने के बाद उन्हें वापसी के लिये खुद को नये सिरे से तैयार करना जरूरी था। खराब फॉर्म के कारण भारतीय हॉकी टीम से बाहर होने के बाद वापसी करने वाले उपकप्तान हार्दिक को मार्च में पांचवें हॉकी इंडिया सालाना पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार मिला।
हार्दिक ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस समय मैं खुश हूं कि दिन प्रतिदिन प्रदर्शन में सुधार आ रहा है और हर सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं 2017.18 में अपने कम्फर्ट जोन में चला गया था जिससे खराब खेलने लगा और टीम से बाहर हो गया। मुझे वापसी के लिये खुद को रिसेट करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी को रोज कड़ी मेहनत करके अपना शत प्रतिशत हर अभ्यास सत्र में देना होता है। आराम से बाहर निकलकर खुद को चुनौतियां देनी होती है।’’
तोक्यो ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक अभियान के सूत्रधारों में से रहे हार्दिक चोट के कारण 2023 विश्व कप से बीच से ही बाहर हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप मेरे लिये खुद को साबित करने का बड़ा मौका था। मैं अच्छा खेल भी रहा था लेकिन फिर चोट लग गई। मैं स्तब्ध था क्योंकि मैं टूर्नामेंट के लिये काफी मेहनत कर रहा था। ओलंपिक के बाद मेरा फोकस विश्व कप पर ही था। मैने बाहर से टीम की हौसलाअफजाई की और सकारात्मक बने रहने की कोशिश की।’’