विदेश

तुर्किये में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को पीटा

अंकारा
 रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध का असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखने लगा है। तुर्किये में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को पीट दिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस समय तुर्किये की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंटरी असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (पैबसेक) सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में काला सागर क्षेत्र के देश इकट्ठा हुए हैं और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों और आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं।

इसमें यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक के दौरान यूक्रेन के सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्सकी यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने लगे। इस पर रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद के हाथ से झंडा छीन लिया। इस बात से यूक्रेनी सांसद इतना नाराज हुए कि उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए रूसी प्रतिनिधि पर हमला करते हुए घूंसे और थप्पड़ जड़ दिए। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया।

बताया गया है इससे पहले यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रूसी प्रतिनिधि के संबोधन को बाधित करते हुए नारेबाजी की। साथ ही यूक्रेन का झंडा भी लहराया। इसके बाद कुछ देर के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया।

सर्बिया में एक ही दिन में दूसरी गोलीबारी में आठ की मौत

 सर्बिया में एक दिन में गोलीबारी की दूसरी घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बेलग्राद के दक्षिण में एक गांव में एक बंदूकधारी ने चलती गाड़ी से स्वचालित हथियार से गोलीबारी की। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुरुवार रात रात करीब 11 बजे दुबोना में हुई। गृह मंत्री ब्रातिस्लाव गैसिक ने 21 वर्षीय संदिग्ध की पहचान उरोस बी के रूप में की है जो फरार है।

स्वास्थ्य मंत्री डेनिका ग्रुजिसिक और सुरक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख अलेक्जेंडर वुलिन ने तड़के इलाके का दौरा किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह सर्बियाई मीडिया ने कहा कि डबोना और म्लाडेनोवैक गांवों में विशेष पुलिस बल पहुंच गया है।

घटनास्थल की तस्वीरों में बंदूकधारी का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी चौकियों पर कारों को रोकते दिख रहे हैं। एक हेलीकॉप्टर, ड्रोन और कई पुलिस गश्ती दल भी दुबोना के आसपास के इलाके में संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि गुरुवार शाम दुबोना के एक पार्क में एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी।

अतिरिक्त विवरण प्रदान किए बिना आंतरिक मंत्रालय ने सीएनएन को बताया कि वे नरसंहार को घरेलू आतंकवाद के कार्य के रूप में मान रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि सभी विशेष पुलिस इकाइयां लगी हुई हैं, जिनमें एक आतंकवाद-रोधी इकाई, हेलीकॉप्टर इकाई और बेलग्रेड और स्मेदेरेवो शहरों के पुलिस बल शामिल हैं।

सेंट्रल बेलग्रेड के व्लादिस्लाव रिबनिकर प्राइमरी स्कूल में बुधवार को एक 13 वर्षीय लड़के ने आठ साथी छात्रों और एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button